श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की हैरान करने वाली हरकत, पढ़ने के लिए मांगा उपन्यास

Spread the love

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की हरकतों ने सभी को हैरान कर रखा है. तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब ने The Great Railway Bazaar बुक पढ़ने के लिए मांगी थी, जिसे तिहाड़ की लाइब्रेरी से लाकर आफताब को दिया गया है. इस किताब के लेखक अमेरिकी उपन्यासकार पॉल थेरॉक्स हैं. ये किताब अमेरिकी उपन्यासकार पॉल थेरॉक्स की एक यात्रा के बारे में है, जो पहली बार 1975 में प्रकाशित हुई थी. बुक में 1973 में ट्रेन के जरिए थेरौक्स ने लंदन से यूरोप, मध्य पूर्व , भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया के भ्रमण के दौरान की अपनी यात्रा को बताया है. थेरॉक्स की 4 महीने की यात्रा को इसमें दर्शाया गया है.

वहीं आफताब के नार्कों टेस्ट से भी कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पुलिस को मुताबिक, आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने की बात कबूल की है. जांच कर रही टीम का कहना है कि केस में कई अहम सुराग मिल रहे हैं, लेकिन अभी भी वहीं तस्वीर सामने आ रही है जो आफताब सभी को दिखाना चाहता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आफताब का व्यवहार और उसके आचरण को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. बताया जाता है कि वह हर सवाल का एक जैसा ही जवाब देता है. इससे पुलिस भी काफी हैरान है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली पुलिस उसका ब्रेन मैपिंग भी करवा सकती है. हालांकि, अभी श्रद्धा के डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.