अपराधः राजधानी के सरकारी स्कूल में दो नाबालिग छात्रों का यौन उत्पीड़न! पुलिस और शिक्षा निदेशालय को नोटिस जारी

Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदातों का ग्राफ नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। यहां एक सरकारी स्कूल में दो नाबालिग छात्रों के कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 साल और 13 साल के छात्रों का स्कूल के ही अन्य छात्रों ने उत्पीड़न किया। इतना ही नहीं जब छात्रों ने ये बात अपने टीचर को बताई तो उन्होंने ये बात किसी को न बताने के लिए कहा। इस मामले में अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और शिक्षा निदेशालय को नोटिस भेजा है। मामला रोहिणा के सरकारी स्कूल का है। यहां अप्रैल में समर कैंप के दौरान दो छात्रों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस दरिंदगी को स्कूल के ही अन्य छात्रों ने अंजाम दिया। 13 साल का पीड़ित छात्र रोहिणी का रहने वाला है। उसने बताया कि वह अप्रैल 2023 में समर कैंप के दौरान स्कूल गया था, जहां कुछ छात्र उसको जबरन पास के पार्क में ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की गई और 5 छात्रों ने उसके साथ गलत काम किया। आरोपी उसे धमकाकर 7 दिन तक उसका यौन उत्पीड़न करते रहे। इतना ही नहीं आरोपी छात्रों ने उसे धमकी भी दी। छात्र ने आरोपियों की ये करतूत जब टीचरों को बताई, तो उन्होंने भी छात्र से ये बात किसी को नहीं बताने के लिए कहा। हालांकि डरकर छात्र ने पूरी बात अपनी माता-पिता को बताई। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी वहीं 12 साल के अन्य लड़के ने आरोप लगाया कि उन्हीं छात्रों ने उसके साथ भी यौन उत्पीड़न किया। उसने बताया कि अप्रैल 2023 में समर कैंप के दौरान स्कूल के टॉयलेट में उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था। आरोपी छात्रों ने उसे भी घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी थी। 12 साल के पीड़ित छात्र ने बताया कि 16 दिन पहले एक छात्र ने दोबारा टॉयलेट में उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की। छात्र ने स्कूल के दो शिक्षकों को इसके बारे में जानकारी भी दी, लेकिन उन्होंने उनसे इस घटना के बारे में किसी से बात न करने के लिए कहा। इसके बाद छात्रों ने परेशान होकर अपने परिजनों को यह बात बताई। जब छात्र की मां स्कूल गईं तो प्रिंसिपल ने कथित तौर पर उनसे घटना के बारे में किसी से बात न करने को कहा। इस मामले में दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस संबंध में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है।