एक व्यक्ति ने एक युवक पर उसकी पुत्री को जबरदस्ती घर में कैद कर धर्मांतरण कराकर शादी करने व उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि लालकुआं, गाजियाबाद निवासी सौरभ सिंह पुत्र संजय कुमार सिंह ने अपने पिता संजलय सिंह मां संगीता, भाई शुभम सिंह तथा एक अन्य विकास कुमार पुत्र रामवीर के साथ मिलकर उसकी पुत्री को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका जबरदस्ती धर्मांतरण कराकर उससे शादी कर ली और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये। उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर उसे घर में कैद कर लिया। व्यक्ति ने बताया कि उक्त लोग उसे फोन कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ।