नई दिल्ली। जी20 समिट में भाग लेने दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज रविवार सुबह अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हिन्दू रीति-रिवाज के साथ भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किए। पीएम सुनक बारिश के बीच ही पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे थे। जी-20 समिट में शामिल होने आए ऋषि सुनक ने अपने इस दौरे को लेकर एक दिन पहले ही सूचना दी थी। अपने ‘हिंदू’ जड़ों पर गर्व जताते हुए सुनक ने शनिवार को उम्मीद जताई थी कि जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच उन्हें भारत में एक मंदिर का दौरा करने का समय मिल सके। बताया जा रहा है कि सुनक मंदिर में एक घंटे तक रहेंगे। ऋषि सुनक के मंदिर की यात्रा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनकी इस यात्रा को देखते हुए हमने आसपास काफी सुरक्षा बढ़ा दी है। ब्रिटिश पीएम इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी की तारीफ की थी। सुनक ने कहा था कि उनके मन में पीएम मोदी के लिए “अत्यधिक सम्मान” है और वह जी20 को भारी सफलता दिलाने में उनका समर्थन करने के इच्छुक हैं।