बड़ी खबरः जम्मू-कश्मीर में एंटी-टेरर ऑपरेशन जारी! सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में घेरे लश्कर के दो आतंकी, मुठभेड़ जारी

Spread the love

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है। खबरों के मुताबिक आज बृहस्पतिवार को अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेर लिया है। अनंतनाग में एक दिन पहले मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी शहीद हो गए थे। कश्मीर जोन पुलिस ने (ट्विटर) पर बताया कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट, जिन्होंने इस अभियान के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी, उनकी अटल वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर के दो आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं।
गौरतलब है कि अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले क्षेत्र में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, एक मेजर रैंक के अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे। सुरक्षा बल आतंकवादियों की तलाश में थे, तभी उन्हें एक ठिकाने पर उनकी मौजूदगी की सूचना मिली। अधिकारियों ने जानकारी दी कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।