बड़ी खबरः मानकों पर खरे नहीं उतरे देश के आधे मेडिकल कॉलेज! एनएमसी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, खत्म हो सकती है मान्यता

Spread the love

नई दिल्ली। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों की मानें तो एनएमसी ने लगभग 50 प्रतिशत मेडिकल कॉलेजों को उनके द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि एनएमसी मानकों का पालन नहीं करने पर भारत के आधे मेडिकल कॉलेज मान्यता खो सकते हैं। 349 मेडिकल कॉलेजों, 197 सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सूत्रों ने कहा कि अगर कॉलेज गलती नहीं सुधारेंगे तो इन कॉलेजों में प्रवेश एक साल के लिए रोक दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, एनएमसी ने उपस्थिति में कमी, टीचर्स की कम संख्या और न्यूनतम मानक आवश्यकताएं पूरा करने में फेल होने पर केरल के इडुक्की में एक मेडिकल कॉलेज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।