नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को बड़ी राहत मिली है। राज्यसभा के सभापति ने उनका सस्पेंशन रद्द कर दिया है। बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने सोमवार को सभापति के सामने राघव चड्ढा की वापसी के लिए प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव पर सभापति जगदीप धनखड़ ने सहमति दे दी। राघव चड्ढा को 11 अगस्त को निलंबित किया गया था। निलंबन को रद्द कराने के लिए राघव चड्ढा सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया था। अब 115 दिन बाद उनका निलंबन रद्द कर दिया गया है।