ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हमले करने वालों की खैर नहीं, पीएम अल्बानिस बोले- ऐसा करने वालों को बख्शेंगे नहीं

Spread the love

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हमले की लगातार घटनाएं हो रही हैं। भारत विरोधी तत्व और खासकर खालिस्तानी ऐसी घटनाएं कर रहे हैं। अब ऐसे तत्वों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। ये बात भारत के दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीस ने कही है। अल्बानीस ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर हमलों की घटनाओं को उनकी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को उन्होंने इसका भरोसा दिया है कि हर हाल में मंदिरों पर हमला करने वालों को ऑस्ट्रेलिया के सख्त कानून का सामना करना होगा। अल्बानीस के इस बयान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों को निशाना बनाया जाना कम होने के आसार हैं।

pm modi and anthony albanese

अल्बानिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सभी तरह के धर्मों और उनके मानने वालों का सम्मान किया जाता है। किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश नाकाम की जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे मंदिर हो, मस्जिद या चर्च, धार्मिक इमारतों पर किसी भी हमले को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अल्बानीस ऑस्ट्रेलिया के पहले पीएम हैं, जिन्होंने हिंदू मंदिरों पर हमला करने वालों को इतना सख्त संदेश दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के किसी और बड़े नेता की तरफ से मंदिरों पर हमले के मसले पर ऐसा कठोर संदेश नहीं दिया गया था।

पीएम एंथनी अल्बानिस 8 से 11 मार्च तक भारत के दौरे पर थे। उन्होंने अहमदाबाद के स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर मैच देखा था और साथ सेल्फी ली थी। दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में अपने सम्मान को देखकर अल्बानिस काफी अभिभूत भी हुए थे। बाद में उनके साथ बैठक के दौरान मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने इस बारे में सबको जानकारी भी दी थी कि ऑस्ट्रेलिया के पीए के साथ मंदिरों का मसला उठाया गया है।