एलिज़ाबेथ लंदन. ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को होना है, जिसमें 500 से अधिक विशेष लोगों के आने की संभावना है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले विदेशी नेताओं और उनके जीवनसाथी से कहा गया है कि वे कॉमर्शियल फ्लाइट से आएं और अंतिम संस्कार समारोह तक पहुंचने के लिए बस की सेवा लें.
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस ( Foreign Commonwealth and Development Office) के एक सूत्र ने बताया कि करीब 500 विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है. अधिकारी 19 सितंबर को होने वाले अंतिम संस्कार समारोह के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं. समाचार वेबसाइट पोलिटिको के मुताबिक इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों से कहा गया है कि वे वेस्टमिंस्टर ऐबी (Westminster Abbey) आने के लिए हेलीकॉप्टर या निजी वाहन का इस्तेमाल न करें, बल्कि सभी बस की सेवा लें.
ब्रिटेन: क्वीन एलिजाबेथ II के निधन के बाद बड़े बेटे को मिली राजगद्दी, तो छोटे बेटे को मिली पालतू कुत्तों की जिम्मेदारी
वर्ष 1965 में पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के बाद यह पहला राजकीय अंतिम संस्कार समारोह है. यह ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े सुरक्षा और रसद कार्यों में से एक होगा. इस दौरान भारी भीड़ को प्रबंधित करने में मदद करने के लिए देशभर से हजारों पुलिस अधिकारियों को लंदन में तैनात किया जाएगा.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार से एक रात पहले ब्रिटेन में रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे एक मिनट का मौन रखा जाएगा. डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री कार्यालय) की तरफ से यह घोषणा की गई है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि एक मिनट का मौन राष्ट्र के लिए शोक मनाने और दिवंगत महारानी के जीवन को नमन करने का एक मौका होगा. महारानी का बृहस्पतिवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.