रास्ते में अगर हमें कहीं भी सांड दिख जाता है, तो हम अपना रास्ता बदल लेते हैं या फिर कुछ देर रुककर उसके जाने का इंतज़ार करते हैं. क्योंकि सांड इतने खतरनाक होते हैं कि अगर कोई इनको ज़रा भी छेड़ दे तो ये उसकी जान को मुश्किल में डाल देते हैं. कई बार तो बिना किसी वजह ही सांड लोगों को पर हमला कर देते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड के सींग पर आग लगाकार सामने खड़ा एक शख्स उससे स्टंट करवाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, सांड भड़क गया और फिर उसने शख्स के साथ जो किया, वो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
— Why men live less (@Menliveless) September 3, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स भीड़ वाली जगह पर खड़ा है. उसके पास एक सांड भी खड़ा है. सांड की सींग में आग जल रही है और सामने खड़ा शख्स उसे सीढ़ियों वाला स्टंट करवाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, सांड को अचानक गुस्सा आया और वो तेजी में शख्स की ओर दौड़ा और अपने सींग से उसे उठाकर पहले तो सीढ़ियों के ऊपर ले गया और फिर सांड ने शख्स को बुरी तरह से नीचे की ओर पटक दिया. आप देख सकते हैं कि कैसे बुरी तरह से शख्स नीचे गिरता है. देखकर साफ पता चल रहा है कि उसकी हड्डियां तो बुरी तरह से टूटी होंगी. इस वीडियो को देखकर लोग भी काफी भड़के हुए हैं. उन्हें जानवरों के साथ ऐसा खिलवाड़ करना पसंद नहीं आया.