दुनिया भर से आए दिन हवाई हादसे की खबरें आती रहती हैं. लेकिन बहुत ही कम ऐसे मौके आते हैं जब ये दुर्घटना कैमरे में कैद हो जाए. एक ऐसा ही हादसे पिछले दिनों जर्मनी में हुआ. यहां के लेमुनिज़ एयरफिल्ड पर दो जहाज की आसमान में टक्कर हो गई. खास बात ये है कि पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड कर ली गई, हादसे के इस वीडियो को देख कर आप हिल जाएंगे.
ये घटना शनिवार शाम 6 बजे की है.वीडियो में देखा जा सकता है कि दो जहाज आसमान में कलाबाजी दिखा रहे थे. तभी दोनों की टक्कर हो गई. इतना ही नहीं टक्कर के बाद दोनों जहाज एक दूसरे में जाकर फंस गए. फिर क्या था दोनों तेजी से नीचे की तरफ गिरने लगे. ज़मीन पर गिरते ही चारों तरफ धुएं का गुबार दिखने लगा.
@mdr_th Flugzeugabsturz in Gera bei Kunstflug. Einfach furchtbar! pic.twitter.com/iE4k4Kr0o0
— Die Hoffnung stirbt zuletzt (@green_grap) September 24, 2022
दोनों पायलट की मौत
दमकल विभाग के एक प्रवक्ता ने टक्कर के बाद दो पायलटों की मौत की पुष्टि की. दोनों पायलट “मिरर फ्लाइट” के लिए एक ट्रेनिंग ले रहे थे. ऐसे मौके पर विमान एक दूसरे के समानांतर उड़ान भरता है. इन दोनों पायलट ने 2019 में विंटेज एरोबेटिक्स में विश्व चैंपियनशिप का खिताब भी जीता था.
क्यों हुआ हादसा?
ब्रिटिश अखबार द सन से बातचीत करते हुए विमानन विशेषज्ञ एंड्रियास स्पाएथ ने कहा. ‘ऐसा लगता है कि दोनों पायलट अपने विमान के साथ एरोबेटिक्स में एक जैसी ट्रेनिंग कर रहे थे.ऐसा लग रहा है कि दो मशीनें फंस गईं और और फिर एक साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गईं.’