07/10/2022, पटना. क्या बिहार में महागठबंधन सरकार में शामिल राजद की अंदरूनी लड़ाई अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि ताजा घटनाक्रम से यह साफ हो रहा है कि पार्टी में एक ओर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हैं तो दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव. 10 अक्टूबर को जहां लालू यादव 12वीं बार औपचारिक रूप से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे, वहीं कहा जा रहा है कि दिल्ली जाने के लिए निकले जगदानंद सिंह बीच रास्ते में ही ट्रेन से उतर गए हैं. ऐसे में लालू यादव से जगदानंद सिंह की होने वाली मुलाकात को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
दरअसल, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बीच शुक्रवार को दिल्ली में मुलाकात होने की बात कही जा रही थी. यह मुलाकात राजद के अंदर चल रहे उठापटक के बीच होनी थी. बताया जा रहा है कि दोनों कद्दावर नेता पिछले कुछ दिनों से पार्टी के अंदर चल रही घटनाक्रम के कारण असहज महसूस कर रहे हैं.
बताया यह भी जा रहा है कि कुछ वजहों से खिन्न चल रहे जगदानंद सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से जल्द ही त्यागपत्र भी दे सकते हैं. RJD के सूत्रों से मिली अहम जानकारी के मुताबिक, जगदानंद सिंह अपने बेटे और कृषि मंत्री सुधाकर सिंह से इस्तीफा लिये जाने की वजह से मर्माहत हैं. जबकि राजद सुप्रीमो सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद जगदानंद के बयान से नाराज हैं. ऐसे में लालू और जगदानंद की मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं.