बाली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को बाली में जी20 डिनर के दौरान हल्की मुस्कान के साथ कुछ गुफ्तगू की, लेकिन दोनों शीर्ष नेताओं के बीच कोई बैठक निर्धारित नहीं है. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी विजुअल्स में पीएम मोदी को सभी जी20 प्रतिनिधियों के लिए आयोजत डिनर में चीनी राष्ट्रपति से बात करते हुए दिखाया गया है.
पूर्वी लद्दाख में चीन द्वारा सीमा पर घुसपैठ को लेकर जारी तनातनी के बीच दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक की संभावना पर सवाल उठे थे. साल 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना में झड़प के बाद यह पहली बार है जब दोनों शीर्ष नेता को एक साथ देखा गया है.
वेलकम डिनर की लाइव फीड में दोनों नेता बातचीत करते दिखे
जी20 प्रतिनिधियों के लिए इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो द्वारा आयोजित वेलकम डिनर की एक लाइव फीड में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बातचीत करते हुए दिखे। मंगलवार से शुरू हुए जी20 समिट से इतर दोनों नेताओं के बीच संभावित द्विपक्षीय बैठक को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह शेड्यूल किया गया है या नहीं।
शंघाई शिखर सम्मेलन में नहीं हुई कोई बात
पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध की शुरुआत के बाद पहली बार समरकंद के उज़्बेक शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और शी जिनपिंग का आमना-सामना हुआ था लेकिन दोनों के बीच कोई औपचारिक अभिवादन की खबरें तक नहीं आई थी। कोई ऐसा फोटो सामने नहीं आया जिसमें दोनों के बीच बातचीत या अभिवादन करते दोनों नजर आए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Chinese President Xi Jinping and US Secretary of State Antony Blinken at G20 dinner hosted by Indonesian President Joko Widodo in Bali, Indonesia.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/nZorkq4R1Y
— ANI (@ANI) November 15, 2022
अगले साल भारत में होगा शिखर सम्मेलन
भारत 1 दिसंबर 2022 से जी-20 का अध्यक्ष बनेगा। भारत के पास एक साल के लिए जी- 20 की अध्यक्षता रहेगी। अगला जी-20 शिखर सम्मेलन भारत में होगा। इस संबंध में पीएम ने कहा कि मैं अगले साल के शिखर सम्मेलन के लिए G20 सदस्यों को अपना व्यक्तिगत निमंत्रण दूंगा।
जी-20 में कौन-कौन से देश?
दुनिया के ताकतवर देशों का एक समूह जी-20 है। इन देशों की इकोनॉमी दुनिया में टॉप पर रही है। इस समूह का गठन दुनिया के देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाना है। जी-20 देशों की कुल जीडीपी दुनिया भर के कुल देशों की 80% है। पूरी दुनिया की 60% आबादी इन्हीं 20 देशों में रहती है। जी-20 में फ्रांस, इटली, जर्मनी, कोरिया, भारत, मेक्सिको, रुस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, अर्जेंटीना, तुर्की, ब्रिटेन, जापान, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं।