उत्तराखण्डः नैनीताल पहुंचे पेयजल सचिव ह्यांकी! गतिमान योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Spread the love

नैनीताल। पेयजल, परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी आज नैनीताल पहुंचे। नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में उन्होंने अधिकारियों को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों को अनिवार्य मतदान और मतदेय स्थलों पर भी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मतदाताओं को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलाई गई। अधिकारियों के साथ जिले में गतिमान पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान जिले में चल रही पेयजल योजनाओं के समय पर पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जिले भर में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा है कि समय पर कार्य पूरा न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उनसे जवाब तलब किया जाएगा। सचिव पेयजल ने कहा बैठक के दौरान आए कई महत्त्वपूर्ण सुझाव को शासन स्तर पर समाधान करने के साथ ही मार्च 2024 तक पेयजलापूर्ति सभी कार्य पूरे कर लिए जाएगें ताकि सभी के घरों तक पानी सप्लाई हो सके।