दिल्ली में सियासी जीत के चलते फिर घिरी बीजेपी , आम आदमी पार्टी ने विधायकों को तोड़ने का लगाया आरोप

Spread the love

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल जारी है. आम आदमी पार्टी को डर सता रहा है कि भाजपा उसके विधायक तोड़ न दे. आप विधायक दिलीप पांडे ने दावा किया है कि भाजपा आम आदमी पार्टी के 40 विधायक तोड़ने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि हम लोग अपने विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक विधायक से बात हुई है और पता चला है की वो आम आदमी पार्टी के 40 विधायक तोड़ने में लगे हैं. अगर वो सच में 40 विधायक तोड़ने में लगे हैं और 1 विधायक को 20 करोड़ दे रहे हैं तो 800 करोड़ रुपये कहां से आ रहे हैं? ये पैसे किसके हैं? इस पर तो सीबीआई की जांच करानी चाहिए. मुझे विश्वास है कि सारे विधायक संपर्क में आ जायेंगे.

इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायकों की जरूरी बैठक सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर शुरू होने वाली है. बैठक में 47 विधायक पहुंच चुके हैं. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई विधायकों से पार्टी का संपर्क कल शाम से नहीं हो पा रहा है. बुधवार को भी AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर 4 विधायकों को खरीदने और धमकाने का आरोप लगाया था.

वहीं आप ने दावा किया कि बीजेपी ने दिल्ली में उसके चार विधायकों से संपर्क किया और उनसे पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की पेशकश करते हुए कहा कि ऐसा न करने की स्थिति में उन्हें झूठे मामलों, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सामना करना पड़ेगा. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विधायकों- अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार से भाजपा के नेताओं ने संपर्क किया है, जिनके साथ उनके मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.