उत्तराखण्डः पौड़ी में फुटबाल की बारीकियां सीख रही बालिकाएं! कोच राकेश मोहन दे रहे ट्रेनिंग, अबतक छह का स्टेट लेवल पर हुआ चयन

Spread the love

पौड़ी। पौड़ी के कोट ब्लॉक की बालिकाएं अब राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र व प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए लगातार तैयार हो रही है और इनको तैयार करने का काम खेल विभाग द्वारा नियुक्त किए गए राकेश मोहन द्वारा किया जा रहा है। राकेश मोहन क्षेत्र के 30 बालकों के साथ ही 25 बालिकाओं को भी फुटबॉल की बारीकियां सिखाने में लगे हैं। बताते चलें कि राकेश मोहन अपने समय के बेहतरीन फुटबॉलर रहे हैं और यह उनका जुनून ही है कि आज वे युवाओं के साथ बालिकाओं को भी फुटबॉल में निखारने का काम कर रहे हैं। राकेश मोहन अब तक छह बालिकाओं के साथ चार बालक को स्टेट लेवल तक पहुंचा चुके हैं। राकेश मोहन ने बताया कि पहाड़ की परिस्थितियां खेलों के लिए बहुत उपयुक्त होती है। उन्होंने कहा कि इसी की मद्देनजर उनके द्वारा लगातार युवाओं के साथ बालिकाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें फुटबॉल के क्षेत्र में निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खेल विभाग द्वारा उन्हें जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती है जिससे वे पहाड़ के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। स्टेट लेवल में चयनित बालिका कोमल ने बताया कि पहले वे अपने खेतों में बालकों के साथ फुटबॉल खेला करती थी मगर जब उनके कोच राकेश मोहन ने यह देखा तो उन्होंने बालिकाओं को भी फुटबॉल में निपुण बनाने का मन बना लिया। उनका यही प्रयास ऐसे रंग लाया कि क्षेत्र की 6 बालिकाओं का चयन स्टेट लेवल में अब तक हो पाया है। इसके साथ ही वह अन्य बालिकाओं को भी वे इस खेल में निपुण बनाने में लगातार लगे हुए हैं।