उत्तराखण्डः पौड़ी के पूर्व पालिकाध्यक्ष पर लगे धमकाने के आरोप! स्कूल प्रबंधक ने कोतवाली में सौंपी तहरीर, जानें क्या है मामला

Spread the love

पौड़ी। पौड़ी शहर के एक प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक ने पूर्व पालिकाध्यक्ष पर फोन पर धमकाने का आरोप लगाया है। प्रकरण स्कूल प्रबंधक के द्वारा अनुशासनहीनता करने वाले दो छात्रों को स्कूल से टीसी थमा निष्कासित किए जाने का है। साथ ही छात्र के पिता पर भी प्रधानाचार्य को जान से मारने की धमकी देने आरोप लगाया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कोतवाली पौड़ी में तहरीर देते हुए मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मुख्यालय पौड़ी के बीआर मॉडर्न स्कूल में कक्षा 11 में अध्ययनरत एक छात्र व छात्रा बीते 15 जुलाई को स्कूल से बंक मारकर कहीं चले गए थे। स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि इस दौरान दोनों स्कूल की ड्रेस पहने हुए थे। मामले की जानकारी होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से इस संबंध में शिकायत की गई। अभिभावकों को स्कूल भी बुलवाया गया। जिसके बाद प्रबंधन और अभिभावकों के बीच कुछ विवाद उत्पन्न हो गया था। स्कूल प्रबंधन ने दोनों बच्चों को निष्कासित कर दिया। इसके बाद अभिभावकों द्वारा विद्यालय प्रबंधन से टीसी की मांग की गई। अभिभावकों द्वारा निर्धारित प्रारूप में टीसी देने का आग्रह किया गया। दोनों बच्चों को टीसी निर्गत कर दी गई थी। आरोप है कि टीसी दिए जाने से नाराज छात्र के परिजन पूर्व पालिकाध्यक्ष पौड़ी द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य को फोन पर धमकाने की कोशिश की गई। वहीं शनिवार को उक्त मामले में छात्र के अभिभावक स्कूल पहुंचे और आपत्ति जताने लगे जिस पर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी।