उत्तराखण्डः लोकसभा चुनाव हार की समीक्षा करने पहुंची फाइंडिंग कमेटी! देहरादून में जुटे कांग्रेस पदाधिकारी, बैठकों का दौर शुरू

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरी बार भी पांचों सीटों पर खाता नहीं खोल पाई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने समीक्षा और मंथन करने का फैसला लिया। समीक्षा करने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य व पूर्व सांसद पीएल पुनिया तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। आज 18 जुलाई से 20 जुलाई तक विभिन्न लोकसभा सभा सीटों पर समीक्षा बैठक की जाएगी। आज देहरादून में पीएल पुनिया कांग्रेस के नेताओं व पदाधिकारियों से बैठक कर उनका फीडबैक लें रहे हैं। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, अल्मोड़ा सीट से लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, नैनीताल सीट से लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, द्वाराहाट से विधायक मदन सिंह बिष्ट, धारचूला विधायक हरीश धामी एवं वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसके बाद सभी संसदीय क्षेत्र के एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों जिला, ब्लॉक व नगर कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी।