T20: ऑस्ट्रेलिया को हराकर पाक से आगे निकला भारत! हासिल की बड़ी उपलब्धि, जानें इंटरनेशनल में कितने मैच जीते

Spread the love

नई दिल्ली। शुक्रवार को हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया अी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। इसी के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। रायपुर में चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 20 रन से हराया और 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। टी20 इंटरनेशनल में यह 136वीं जीत थी। 2006 में इस प्रारूप में डेब्यू के बाद से भारत ने 213 मैच खेले हैं। इनमें से उसे 67 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई रहा है। तीन मैच बेनतीजा रहे। भारत 63.84 प्रतिशत मैच जीता है। पाकिस्तान की टीम 226 में से 135 मैच जीती है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। वह 200 में से 102 मैच जीता है। ऑस्ट्रेलिया 181 में से 95 मैच जीता है। साउथ अफ्रीका 171 में से 95 मैच जीता है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया 3 मैचों के बाद 2-1 से आगे थी। रायपुर में चौथा मैच जीतकर भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 29 गेंद पर 46 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 37 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 19 गेंद पर 35 रन ठोके। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस ने 3 विकेट लिए। जेसन बेहरनड्रॉर्फ और तनवीर संघा ने 2-2 विकेट लिए। एरोन हार्डी ने 1 विकेट लिया।