नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ केन्द्रीय मंत्री नीतिन गड़करी भी मौजूद रहे। ये एक्सप्रेस-वे देश में अपनी तरह का पहला एलिवेटेड 8 लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे है जो कि करीब 9 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। हरियाणा के गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से दिल्ली के महिपालपुर तक आने वाले द्वारका एक्सप्रेस वे का पीएम ने उद्घाटन किया। इसकी खासियत है कि यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे है जो सिंगल पिलर पर आठ लेन का एक्सप्रेस-वे है। यह कई मामले में बुर्ज खलीफा और एफिल टावर को भी पीछे छोड़ देगा। इसके निर्माण में दो लाख एमटी स्टील का इस्तेमाल होगा जो एफिल टावर के निर्माण की तुलना में 30 गुना अधिक है। वहीं, 20 लाख सीयूएम कंक्रीट का इस्तेमाल किया जाएगा जो बुर्ज खलीफा की तुलना में छह गुना अधिक है।