नैनीताल। नैनीताल के जिला मुख्यालय अस्पताल में नौ माह पूर्व लगी हेल्थ एटीएम मशीन मरीजों की सुविधा को देखते हुए आपातकालीन कक्ष में लगाया गया है। ताकि अस्पताल में आने वाले अधिक से अधिक मरीज इसका लाभ उठा सके। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि हैल्थ एटीएम हैल्थ मशीन वर्ष 2023 में बीडी पांडे अस्पताल में हैल्थ एटीएम मशीन फिजियोथैरेपी कक्ष
के समीप लगायी गई थी। जिसकी मरीजों को जानकारी को नही होने से इसका लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होंने बताया हेल्थ एटीएम मशीन से मरीज कुछ ही मिनट में बीपीए पल्स रेटए वजन समेत दर्जन टैस्ट की रिपोर्ट पा सकता है। लेकिन बीडी पांडे अस्पताल में लगी हेल्थ एटीएम मशीन का अधिकतर मरीजों को पता ही नहीं था । जिसके चलते बीते मई से अब तक मात्र 25 लोगों ने हैल्थ एटीएम मशीन का लाभ उठाया था। इस अवयवस्था में सुधार करते हुए पीएमएस की ओर से मशीन को वर्तमान स्थान से हटाकर आपातकालीन कक्ष में स्थापित कर दिया है। वहीं अब स्थानीय लोगों को मशीन की जानकारी होने के बाद अपने कई प्रकार के टेस्ट आसानी से कर सकते हैं और जिन टेस्टों को करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लोग लगा करते थे वह आसानी से एक ही स्थान पर किए जा सकते हैं जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है।