बड़ी खबरः आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी! दो दिन में 46 करोड़ जब्त, मचा हड़कंप

Spread the love

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आज शनिवार को ओडिशा में एक शराब डिस्टिलरी समूह पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी। बोलांगीर एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि दूसरे दिन 46 करोड़ रुपये की नकदी की गिनती की गई। उन्होंने बताया कि बैंक को नकदी से भरे कुल 176 बैग सौंपे गए। शुक्रवार तक लगभग 225 करोड़ रुपये जब्त करने के बाद आईटी अधिकारियों ने शनिवार को बोलांगीर जिले के सुदापारा इलाके में एक देशी शराब निर्माता के घर से नोट से भरे 20 बैग बरामद की। एक अधिकारी ने कहा कि सुदापारा से बरामद धनराशि की गिनती की जा रही है और अनुमान है कि यह 50 करोड़ रुपये से अधिक होगी। आयकर विभाग के अधिकारी शुक्रवार को नकदी से भरे 156 बैग गिनती के लिए बोलांगीर स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में ले गए थे। हालांकि इनकम टैक्स के डीजी संजय बहादुर ने छापेमारी के बारे में विवरण देने से इनकार कर दिया। वह पिछले तीन दिनों से भुवनेश्वर में डेरा डाले हुए हैं।