नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। चोट से जूझ रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी गई है, उनकी जगह पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। वह रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। हार्दिक पंड्या को 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई थी। उन्हें ओवर के बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा था। इसके बाद वह मैदान पर वापस नहीं आए थे। वह चोट से उबरने के लिए बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे थे। भारत और श्रीलंका के बीच मैच से पहले हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर अपडेट आया था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी थी कि पंड्या 12 नवंबर यानी दीवाली के दिन बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेल सकते हैं। वह श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। अब जानकारी आई है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।