बड़ी खबरः जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी अमेरिका की वित्तमंत्री येलेन! भारतीय समकक्ष के साथ करेंगी बातचीत

Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली मंे होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका की वित्तमंत्री जेनेट येलेन हिस्सा लेंगी। इस दौरान जेनेट अमेरिका के सहयोगी देशों को यूक्रेन के लिए सामूहिक आर्थिक सहयोग बनाए रखने के वास्ते एकजुट रहने पर जोर देंगी साथ ही अपने भारतीय समकक्षों के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई है। इस साल यह भारत की उनकी चौथी यात्रा होगी। वित्त मंत्रालय ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान येलेन वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और निम्न तथा मध्यम आय वाले देशों का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। विज्ञप्ति में वित्त मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली यात्रा के दौरान येलेन यूक्रेन के लिए हमारे सामूहिक आर्थिक समर्थन को बनाए रखने के लिए अमेरिका के साझेदारों को एकजुट करना जारी रखेंगी। वह रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के महत्व पर भी चर्चा करेंगी।