शिक्षा माफियाओं का बड़ा खेल, पैसा फेंक तमाशा देख, 30 हजार रूपये में हाई-स्कूल में होंगे पास, नकल के लिए कॉपी और सेंटर की दी जायेगी व्यवस्था 

Spread the love
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में शिक्षा माफिया एनआईओएस में 10 और 12 वी कक्षा में पास कराने का बीड़ा उठा रहे है. यही नही विभाग में इनकी पैठ इतनी मजबूत है कि परीक्षा केंद्र भी यही तय कर सकते है ताकि छात्रों को वहां नकल कराई जा सके. बता दे कि दिनेशपुर के जिस परीक्षा केंद्र की बात की जा रही है वहां पहले भी शिक्षा विभाग का छापा पड़ चुका है और ऐसे मामले में विद्यालय की  संलिप्तता पाई गई थी. 
कोरोना के बाद पहली बार परीक्षा में विद्यार्थीयों के फेल होने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. जिसे देखते हुए अनुतीर्ण छात्रों को पास कराने का दम भरने वाले शिक्षा माफिया भी बरसाती मेढ़क भी एक बार फिर बाहर आ गये है. जो 30 हजार रूपये में प्रवेश से लेकर परीक्षा में नकल कराने की सारी व्यवस्था कराने का दम भर रहे है. यही नही 17 से 18 साल के बच्चों को टीसी दिलाने की का काम भी कर रहे है. आपको बता दे कि हमारी टीम के पास जल्द ही साक्ष्य आने वाले है. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. बताया जा रहा है कि ये सारा कार्य एक विद्यालय से किया जा रहा है. जो किसी राजनितिक पार्टी के नेता का बताया जा रहा है. गौरतलब है कि शिक्षा की इस धांधली के तार कहा तक जुड़े है इसकी वास्तविकता खुलासे और उसकी जांच के बाद ही हो पायेगी.