अमेरिका ने NSA अजीत डोभाल की जमकर की तारीफ, कह दी ये दिल छू देने वाली बात

Spread the love

नई दिल्ली। किसी भी देश का विकास सिर्फ वहां होने वाली आर्थिक गतिविधियों पर ही नहीं, बल्कि उसके दूसरे देशों के साथ संबंध कैसे हैं, इसकी भी अहम भूमिका होती है। अगर यकीन ना हो तो जरा पाकिस्तान को ही देख लीजिए। पाकिस्तान अभी दो जून की रोटी के लिए मुहाल हो चुका है। पाकिस्तान के वजीर ए आजम पूरी दुनिया के आगे मदद के लिए हाथ फैला रहे हैं, लेकिन उसका दुर्भाग्य देखिए कि कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है। अब आप सोच रहे होंगे किआखिर ऐसा क्याों? तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है पाकिस्तान का दूसरों देशों के साथ संबंध। जी हां, पाकिस्तान को आज अपने ही किए की सजा मिल रही है। पाकिस्तान आज तक किसी भी देश के साथ ऐसे संबंध विकसित नहीं कर पाया जिससे कि कोई उसकी मदद के लिए आगे जा सकें। ले देकर चीन ही उसका मित्र है, लेकिन अब चीन भी उसकी मदद करने से गुरेज ही कर रहा है, तो पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक दुश्वारी से आप एक बात समझ गए होंगे कि किसी भी देश का विकास सिर्फ वहां होने वाली आर्थिक गतिविधियों पर ही नहीं, बल्कि उसके दूसरे देशों के साथ संबंध कैसे हैं, इस पर भी निर्भर करता है।

वहीं, अगर उपरोक्त कथन को भारत के संदर्भ में देख तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत ने कई ऐसे देशों के साथ अपने संबंधों को प्रगाढ़ किया है, जिनसे पहले कभी हम वार्ता करने तक से गुरेज करते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में पापुआ न्यू गिनी के दौरे को ही देख लीजिए, जब वहां के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद किए। वहीं, जब जी-7 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बेतकल्लुफ होकर नरेंद्र मोदी से गले मिले। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने नरेंद्र मोदी को बॉस तक बता दिया। जिससे स्पष्ट है कि आज की तारीख में विश्व फलक में भारत की साख बढ़ती जा रही है।

 

उधर, आज अमेरिका ने भी भारत की शान में कसीदे पढ़े हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में कहा कि उत्तराखंड का एक गांव का लड़का अजीत डोभाल, जो न केवल एक राष्ट्रीय खजाना बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय खजाना बन गया है। जब मैं संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच की नींव को देखता हूं, तो यह इतनी मजबूत है, यह इतना स्पष्ट है कि भारतीय अमेरिकियों से प्यार करते हैं और अमेरिकी भारतीयों से प्यार करते हैं।