UP: कांग्रेस का आरोप राहुल गांधी के विमान को लैंड करने की नहीं दी अनुमति, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खोल दी पोल

Spread the love

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से झूठे आरोप लगाकर विवादों में घिर गई है। दरअसल मंगलवार को अजय राय ने आरोप लगाया कि वायनाड से कांंग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्लेन को सोमवार को बीती रात को वाराणसी हवाईअड्डे पर लैंडिंग करने की परमिशन नहीं दी गई। राहुल गांधी को केरल से सीधा वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरना था। जहां वो एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जाना था। लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने लास्ट मोमेंट में प्लेन को लैंड करने की इजाजत नहीं दी। जिसकी वजह से उन्हें राजधानी दिल्ली वापस जाना पड़ा। कांग्रेस नेता अजय राय ने इसे बदले की भावना की कार्रवाई करार दिया। मगर कांग्रेस के इन आरोपों पर कितनी सच्चाई है। अब खुद पार्टी के इन आरोपों पर वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी का बयान सामने आया है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कांग्रेस पार्टी के इन आरोपों की पोलखोलकर रख दी है। वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मंगलवार को अपने ऑफिशियली ट्विटर हैंडल से बताया कि, 13 फरवरी 2013 को 21.16 बजे एएआई वाराणसी हवाई अड्डे पर ईमेल भेजकर मैसर्स एआर एयरवेज द्वारा उड़ान रद्द कर दी गई थी। कृपया अपने बयान को सही करें क्योंकि ऑपरेटर द्वारा उड़ान रद्द कर दी गई थी।