गूगल में काम करने वालों को अब नही मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें कारण!

Spread the love

Google को लगातार अपने कर्मचारियों को बेस्ट वर्कप्लेस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी का दर्जा दिया गया है. हालांकि, ये पर्क्स कंपनी के लिए काफी महंगे हो गए हैं. ऐसे में Google ने अपने कुछ फालतू खर्चों में कटौती करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Google ने अपने कुछ खर्चों को कम या खत्म करने का फैसला लिया है. इसमें माइक्रो किचन शामिल हैं जो मुफ्त स्नैक्स, लॉन्डरी सर्विस, मसाज और कंपनी लंच भी ऑफर करती हैं. इसके अलावा लागत बचाने के लिए Google अपने हाइरिंग प्रोसेस को भी धीमा कर देगा.

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google के चीफ फाइनेंस ऑफिसर रूथ पोराट ने कहा कि कंपनी को हाई प्रायोरिटी वाले कामों पर ध्यान देने के लिए एफिशिएंट फंड इस्तेमाल करने की जरूरत है. Google कर्मचारियों को भेजे गए एक मेमो में के मुताबिक, कंपनी अपने हाइरिंग स्पीड को कम करेगी और हाई प्रायोरिटी वाले काम पर फोकस करने के लिए टीम को फिर से रिलोकेट करेगी.

कर्मचारियों से इन सर्विसेज को छीन लेगा गूगल
Google माइक्रो किचन को उन दिनों में बंद करने पर विचार कर रहा है जो कम इस्तेमाल होते हैं और कुछ फिटनेस क्लास शेड्यूल को कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है इस पर निर्भर करता है. जबकि पर्क में कटौती Google कर्मचारियों के लिए एक जरूरी बदलाव की तरह लग सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का दावा है कि मशीन के इस्तेमाल जैसे अन्य सुधारों का समर्थन करने के लिए पर्क में कमी या बचत करना है. इसके अलावा कंपनी लैपटॉप जैसे पर्सनल डिवाइस पर खर्च बंद कर देगी.

6 प्रतिशत कर्मचारियों की कटौती
Google अपने एक्सटेंसिव रेंज के पर्क्स के लिए जाना जाता है जिसमें फ्री नाश्ता, कपड़े धोने की सर्विस, मसाज और लंच शामिल हैं. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ कंपनी के टैलेंट और कैपिटल को अपनी हाइयर प्रायोरिटी पर डायरेक्ट करने के लिए Google कर्मचारियों में लगभग 6 प्रतिशत की कटौती करेगी जो लगभग 12,000 कर्मचारियों का अमाउंट होगा.