कांग्रेस की ये चिट्ठियां साबित कर रहीं कि उसके पास अदानी मामले में पीएम मोदी के खिलाफ सबूत नहीं! जानिए ऐसा क्यों

Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अदानी मामले में बीजेपी ने कोई गलती नहीं की है। शाह ने कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं को ये चुनौती भी दी थी कि अगर उनके पास अदानी मामले में गड़बड़ी करने के सबूत हैं, तो वे हंगामा मचाने की जगह कोर्ट क्यों नहीं जाते। अब कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने रिजर्व बैंक (आरबीआई) और शेयर बाजार नियामक सेबी के प्रमुखों को जो चिट्ठी भेजी है, उनके मजमून से ये साफ लग रहा है कि कांग्रेस के पास अदानी मामले में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सबूत नहीं हैं। जयराम रमेश ने जो चिट्ठियां लिखी हैं, उनमें निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। साथ ही इसके लिए चल रही चर्चा और खबरों को ही आधार बनाया गया है। अगर कांग्रेस के पास सबूत होते, तो निश्चित तौर पर जयराम रमेश ने अपनी चिट्ठी के साथ उनका भी जिक्र किया होता।

जयराम रमेश ने आरबीआई और सेबी को भेजी चिट्ठी में अदानी ग्रुप पर लोन और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और स्टेट बैंक (एसबीआई) की तरफ से किए गए निवेश का मुद्दा उठाया है। जयराम रमेश ने आरबीआई और सेबी से मांग की है कि जनता के हितों की रक्षा की जाए और भारत के बैंकिंग सिस्टम को बचाया जाए। जयराम रमेश ने अपनी चिट्ठियों में लिखा है कि अदानी के बारे में चर्चा है कि ग्रुप ने काफी कर्ज लिया हुआ है। आरबीआई से जयराम रमेश ने कहा है कि वो देखे कि इन कर्ज के बदले अदानी ग्रुप ने अपनी कितनी संपत्ति गिरवी रखी है, ताकि अदानी की कंपनियां डूबें, तो इससे बैंकों को ध्वस्त होने से बचाया जा सके। जयराम रमेश ने ये भी लिखा है कि जनता इन खबरों से परेशान है कि अदानी ग्रुप ने अपने शेयर्स की कीमत में गड़बड़ी से उछाल पैदा की और खातों में भी गड़बड़ी की।

दोनों चिट्ठियों को ट्विटर पर शेयर करते हुए जयराम रमेश ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा है। जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने आरबीआई के गवर्नर और सेबी की प्रमुख को चिट्ठी भेजकर पीएम से आशीर्वाद प्राप्त अदानी ग्रुप पर लगे तमाम आरोपों की निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई है। वैसे, आरबीआई पहले ही कह चुका है कि अदानी मामले से बैंकों को कोई खतरा नहीं है। वहीं, सेबी की तरफ से मंगलवार को ही कहा गया था कि अदानी के मसले की वजह से शेयर बाजार नहीं गिर रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी कि सेबी इस मामले की जांच भी कर रहा है।