5 अप्रैल की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

कोलंबो। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने सोमवार को वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक के गवर्नर अजीत ने वार्ड का विराल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने प्रदेश के गृह सचिव को 6 हफ्ते के अंदर म्यांमार और बांग्लादेश के घुसपैठियों रोहांग्याओ की निशानदेही करने व उनकी सूची तैयार करने का आदेश दिया है इसके साथ ही इस संबंध में 6 हफ्ते के अंदर ही एक ठोस रणनीति तैयार करने का भी आदेश दिया गया है।

साहिबाबाद । वसुंधरा के सेक्टर 6 एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में एलकेजी में पढ़ने वाली साढ़े चार साल की प्राविका सिंह ने द लायन एंड बोन नाम की किताब लिखकर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ टैलेंट रिकॉर्ड 2022 में दर्ज करवा करवाया हैं। इस किताब के लिए प्राविका को यंगेस्ट ऑथर ऑफ द वर्ल्ड के खिताब से सम्मानित भी किया गया है।

नई दिल्ली। नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा सोमवार को देश के अगले विदेश सचिव नियुक्त किए गए विनय मोहन हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह लेंगे।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट इसी महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं सूत्रों के मुताबिक 17 अप्रैल या उसके आस पास की किसी एक डेट पर शादी कर सकते हैं।

ऋषिकेश। मंगलवार से देहरादून जिले में गंगा किनारे स्थित आरो वैली आश्रम में शुरू होने जा रही है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक में शामिल होने के लिए संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सोमवार को रायवाला पहुंच गए है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चरखा पारा में एक ट्रक में टमाटर की पेटियों के नीचे छुपाकर रखे गए 40 गोवंश को पुलिस ने बरामद किया है बरामद गोवंश में से 5 की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। नव संवत्सर के अवसर पर बाइक रैली के दौरान दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प के बाद राजस्थान के करौली में सोमवार को भी कर्फ्यू जारी रहा जबकि इंटरनेट पर लगी रोक को मंगलवार तक बढ़ा दिया गया है।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक 32 वर्षीय कश्मीरी पंडित और पुलवामा में बिहार के दो श्रमिकों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके साथ ही आतंकियों ने श्रीनगर में गश्त कर रहे सीआरपीएफ कर्मियों पर भी आतंकी हमला किया जिस हमले में 1 जवान शहीद हो गया जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सैन फ्रांसिस्को। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की 9.2% हिस्सेदारी खरीद ली है जबकि 7.35 करोड़ शेयर खरीदने के साथ ही वह कंपनी में सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए हैं।

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून निवासी 80 वर्षीय पुष्पांजलि ने अपनी सारी चल संपत्ति की वसीयत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम कर दी है। जिसको लेकर उन्होंने सोमवार को वसीयतनामा की कॉपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को उनके आवास में जाकर सौंपी।