3 मई की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने इस साल मार्च में 18.05 लाख भारतीय अकाउंट को बंद किया है। इन अकाउंट को लेकर शिकायतें मिली थी,व्हाट्सएप की ओर से जारी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में 1 मार्च से 31 मार्च के बीच का आंकड़ा दिया गया है।

नई दिल्ली। पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। तरुण कपूर 1987 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं जो 30 नवंबर 2021 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने कवि कुमार विश्वास के खिलाफ पंजाब के रूपनगर में दर्ज एफआईआर पर किसी भी तरह की कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है सोमवार को जस्टिस अनूप चितकारा ने कुमार विश्वास की तरफ से एफ आई आर को रद्द किए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर अपना अंतिम फैसला सुनाया।

हरिद्वार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महानिर्वाणी श्रीमंत रविंद्र पुरी ने कहा की अखाड़ा परिषद की बैठक बुलाकर फर्जी संतों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही शासन और प्रशासन को भी सचेत किया जाएगा कि ऐसे फर्जी संतों से सतर्क रहें स्वयं को किसी अखाड़ा आश्रम का महंत श्री महंत या महामंडलेश्वर बताकर गुमराह करते हैं।

उत्तरकाशी। अक्षय तृतीया पर्व पर मंगलवार को उत्तराखंड स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड के चार धाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया हैं।

इंदौर । फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें इन सभी पर ऑनलाइन सट्टा व जुआ खेलने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है याचिकाकर्ता ने ऑनलाइन सट्टा और जुआ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

पंजाब सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बैठक में पूर्व विधायकों को एक ही पेंशन देने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई , बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया इसके लिए सरकार जल्द ही इसकी अधिसूचना भी जारी करेगी।