30 मार्च की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। असम और मेघालय ने 50 साल पुरानी सीमा विवाद को खत्म करने के लिए ठोस कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सीमा पर विवाद वाली 12 जगहों में से 6 पर समाधान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के बाद दोनों राज्यों के बीच लगभग 70% सीमा विवाद मुक्त हो गई है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष पद पर भाजपा की वरिष्ठ नेता सतीश महाना मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया हैं। सदन में निर्वाचन की घोषणा प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने की।

जयपुर। राजस्थान में अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में बीते रविवार को लगी आग पर मंगलवार को भी काबू नहीं पाया जा सका। इस आग में करीब 20 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र का हिस्सा जलकर राख हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों के जरिए सिलीसेढ़ झील से पानी लाकर छिड़काव किया जा रहा है बावजूद इसके भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

नई दिल्ली। स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस को अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए अब भारतीय वायु सेना उन्हें अमेरिकी युद्धक बम के ज्वाइंट डायरेक्टर म्युनिशन से लैस करेगी इसी तुझे दुश्मन के ठिकानों पर और सटीक लक्ष्य साध सकेगा।

जयपुर। 2016 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी करने जा रही हैं उनकी शादी जयपुर के एक होटल में होगी।

येरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री नफताली बेनिट के अगले हफ्ते होने वाली भारत यात्रा स्थगित हो गई है उन्हें कोरोना संक्रमण होने के चलते यह फैसला लिया गया है।

बीजिंग। चीन का वित्तीय केंद्र शंघाई कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते दूसरे चरण के लॉकडाउन में है लेकिन बावजूद उसके भी शंघाई प्रांत में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं।

लॉस एंजेलिस। ऑस्कर समारोह में हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ मारने को लेकर अब माफी मांगी है, लेकिन उसके बावजूद फिल्म एकेडमी का कहना है कि वह उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

सेंट पीटर्सबर्ग। अमेरिका की 7 साल की विक्ट्री ब्रिंकर ने दुनिया की सबसे कम उम्र की ओपेरा गायिका का रिकॉर्ड बनाते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

मुंबई। यूक्रेन से आपूर्ति रुकने के बाद भारत ने रूस से अब तक के सबसे ज्यादा भाव पर सूरजमुखी तेल खरीद का सौदा किया है। भारतीय कंपनियों ने रूस से रिकॉर्ड 2150 डॉलर (करीब 1.62 लाख रुपए) प्रति टन के भाव पर 45000 टन सूरजमुखी तेल के आयात का सौदा किया है।