नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया गया है वित्त मंत्रालय की विनिवेश विभाग के सूत्रों के मुताबिक प्राइस बैंड 902 से ₹949 तय किया गया है आम निवेशकों के लिए आईपीओ 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा इसके साथ ही पॉलिसी धारक व कर्मचारी 2 मई से ही आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे।
नई दिल्ली। भारत की दवा महानियंत्रक में 5 से 12 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन को कोर्बेवैक्स और 6 से 12 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों के लिए जायकोव–डी के इमरजेंसी उपयोग की भी मंजूरी दी गई है।
कराची। पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची की विश्वविद्यालय परिसर में बुर्का पोश महिला आत्मघाती हमलावर ने वैन के समीप खुद को विस्फोट से उड़ा लिया इस हमले में तीन चीनी नागरिक और उनका पाकिस्तानी ड्राइवर मारा गया। बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में सड़क या सार्वजनिक स्थान पर मवेशी को छोड़ने पर संबंधित व्यक्ति से ₹1000 का जुर्माना वसूला जाएगा। संविधान वाले मध्य प्रदेश नगर पालिका विदिशा शोधन अध्यादेश 2022 के प्रारूप को शिवराज कैबिनेट ने मंगलवार को अपनी मंजूरी दे दी है।
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के पल्ली में रैली से 2 दिन पहले हुए जम्मू के सुंजवा में आतंकी मुठभेड़ की जांच मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी गई है।
रांची। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव गुरुवार तक जमानत पर जेल से बाहर आ सकते हैं। झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें 22 अप्रैल को जमानत मिल गई थी।
नई दिल्ली। टाटा समूह की कंपनियों की प्रमोटर कंपनी टाटा एंड संस के शेयरधारकों ने चेयरमैन के तौर पर एन चंद्रशेखरन को फिर से 5 साल के लिए नियुक्त करने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसके बाद एन चंद्रशेखरन अगले 5 साल और टाटा संस के चेयरमैन बने रहेंगे।
कोलकाता। कोरोना महामारी के कारण बंद कोलकाता अगरतला वाया ढाका अंतरराष्ट्रीय बस सेवा 28 अप्रैल से दोबारा शुरू होगी यह बस कोलकाता से ढाका होते हुए अगरतला और वहां से फिर ढाका होते हुए कोलकाता आवाजाही करेगी।
राजस्थान। अलवर जिले के राजगढ़ में करीब 300 साल पुराना मंदिर तोड़े जाने के मामले में राज्य सरकार ने नगरपालिका के सभापति, अधिशासी अधिकारी व उपखंड अधिकारी को निलंबित कर दिया है।