19 अप्रैल की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे देश के अगले थल सेना प्रमुख होंगे। केंद्र सरकार ने नए सेनाध्यक्ष के तौर पर उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है वह इस महीने 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की जगह 1 मई को भारतीय सेना की कमान संभालेंगे।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत देश की जानी-मानी मल्टी लेवल मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की 757. 77 करोड़ रुपए की संपत्ति जप्त कर ली है ईडी ने आरोप लगाया है कि कंपनी में धोखाधड़ी कर रही थी।

मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए महाराष्ट्र के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 22 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

नई दिल्ली। सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर 20 और 21 अप्रैल को लाल किले पर भव्य समागम होगा। इस मौके पर केंद्र सरकार की ओर से उनके सम्मान में डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा।

हरिद्वार। उत्तराखंड स्थित रुड़की के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में हुए पथराव के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है इस मामले में अब तक पुलिस ने कुल 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि 40 आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं।

उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में प्रधानमंत्री पर मुस्लिम विरोधी टिप्पणी के साथ फेसबुक लाइफ में भड़काऊ वीडियो चलाने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं एसडीएम की ओर से भी आरोपित को नोटिस जारी किया गया है।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को आतंकियों ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के दो निहत्थे पुलिसकर्मियों पर पीछे से हमला कर दिया। इस हमले में हेड कांस्टेबल शहीद हो गया जबकि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी है।


पटना। बिहार में कोविड की सतर्कता डोज भी मुफ्त दी जाएगी सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। सतर्कता डोज के दायरे में 18 से 15 आयु वर्ग के सभी लोग आएंगे।

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग ने सोमवार से व्यवसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में विभाग की ओर से एआरटीओ प्रशासन अरविंद कुमार पांडे ने वाहन स्वामी को पहला ग्रीन कार्ड जारी किया।