1 अप्रैल की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से पूर्वोत्तर के तीन और राज्यों में अफस्पा कानून के दायरे को कम करने का फैसला लिया है इनमें नागालैंड मणिपुर और असम राज्य शामिल है।

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आवास के बाहर तोड़फोड़ के मामले में उत्तरी जिला पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के 8 कार्यकर्ताओं को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद इन सभी को तीस हजारी कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

चंडीगढ़ । राज्य सरकार ने पंजाब अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भंग कर दिया है। इसके बाद अब मान सरकार नए सिरे से इसका गठन करेगी जिस में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के नेताओं को शामिल किया जाएगा।

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाली तीन आतंकियों को आतंकवाद निरोधक दस्ता एटीएस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से बम बनाने के लिए उपयोग होने वाला 12 किलो आरडीएक्स और कार समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है।पकड़े गए आरोपित मध्यप्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं।

राजौरी। जम्मू के पुंछ जिले के सुरनकोट में बारातियों को ले जा रही टाटा सुमो करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 9 बारातियों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका राजौरी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

कोलकाता बीरभूम हिंसा में मारे गए लोगों के शवों का सीबीआई अब दोबारा पोस्टमार्टम कराना चाहती है। दरअसल जांचकर्ताओं का कहना है कि पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में काफी अस्पष्टता है, जिसके लिए वह दोबारा पोस्टमार्टम के लिए शीघ्र ही कोर्ट में आवेदन कर सकते हैं।

कोलंबो। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने अब बिजली बचाने के लिए सभी स्ट्रीट लाइट बंद कर दिए हैं, तो वहीं ईंधन की किल्लत को देखते हुए व्यापार के घंटे भी कम कर दिए गए हैं।