23 अप्रैल की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2022– 23 से टर्म परीक्षाओं को खत्म करने का फैसला किया है इस सत्र से बोर्ड कोरोना से पहले की तरह साल में एक बार होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को आयोजित करेगा।

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से 2 दिन पहले शुक्रवार को जम्मू में आतंकी हमला हुआ। सैन्य क्षेत्र सुंजवा के जलालाबाद में आतंकियों ने पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों से भरी बस पर ग्रेनेड फेंका जिसके बाद आगे खड़ी जिप्सी पर अंधाधुंध फायरिंग की करीब 4 घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया। वही इस मुठभेड़ में सीआईएसफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एसपी पटेल शहीद हो गए वहीं दो पुलिसकर्मी और सीआईएसएफ के 8 जवान घायल हो गए।

लखनऊ। गाजियाबाद में बुधवार को स्कूल बस हादसे में हुई छात्र की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गाजियाबाद के दो एआरटीओ तथा आर आई (क्षेत्रीय निरिक्षक) को निलंबित कर दिया गया है।

पटना। बिहार में शुक्रवार को कृमि नाशक दवा खाने के बाद 68 बच्चे बीमार हो गए। इनमें मुंगेर में 56 बेगूसराय में 5 और सिवान में 7 बच्चे बीमार हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सोनीपत। हरियाणा की सोनीपत में झूठी सामाजिक शान के लिए 1 साल पहले हुई पत्नी की हत्या के मुकदमे में गवाही देने आए एक व्यक्ति की कोर्ट परिसर में बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए ।

नई दिल्ली। इस साल भारत से 79,237 यात्री हज के लिए सऊदी अरब की यात्रा कर सकेंगे इनमें से 56,601 यात्री भारत की हज समिति के माध्यम से जाएंगे। वहीं 22,636 समूह आयोजकों के माध्यम से सऊदी अरब जाएंगे। इस साल 65 वर्ष से कम उम्र के लोग ही हज यात्रा कर सकेंगे।

पटना। प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर पड़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को बिहार में पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है। यह निर्देश मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने जारी किया है।

नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने अपने पद से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है इसके बाद अब उनकी जगह पर सुमन कुमार बेरी नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष होंगे।

अफगानिस्तान के उत्तरी कुजंग प्रांत के इमाम साहिब जिले में मावलवी सिकंदर मस्जिद और एक मदरसे में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में 33 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 लोग घायल हो गए।