चॉकलेट डे पर राजस्थान पुलिस को याद आई आमिर खान की फिल्म 3 Idiots, किया ऐसा मजेदार ट्वीट अब हो रही चर्चा

Spread the love

राजस्थान। भारत अनेक धर्मों से भरा देश है। यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई जैसे धर्मों के लोग अमन-चैन के साथ रहते हैं। अनेक धर्मों का देश होने की वजह से हमारे यहां सभी त्योहारों मनाया जाता है। न सिर्फ भारत के अब दुनिया के खास दिन भी भारत में त्यौहार की तरह मनाए जाने लगे हैं। प्रेमी जोड़ों के लिए साल का फरवरी का महीना खास रहता है। लव बर्ड्स पूरे साल इस महीने के आने का इंतजार करते हैं। फरवरी के इस महीने में वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है जिसमें हग डे, किस डे, चॉकलेट डे, प्रपोज डे जैसे दिन मनाए जाते हैं। इन दिनों में प्रेमी और प्रेमिका को अपना प्यार जाहिर करते हैं।

वैसे तो इसकी शुरुआत रोम से हुई थी लेकिन भारत में इसका ऐसा काफी क्रेज देखने को मिलता है। बाजारों में भी इस वैलेंटाइन वीक के लिए दुकानें सजी रहती है। आज 9 फरवरी है और चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। सुबह से ही सोशल मीडिया पर चॉकलेट डे के लिए तस्वीरें, वीडियोज जमकर शेयर किए जा रहे हैं। अब राजस्थान पुलिस ने भी चॉकलेट डे को खास तरीके से मनाया है।

दरअसल, राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 3 Idiots में नजर आए एक्टरों को दिखाया है। इस तस्वीर में उपर एक चॉकलेट दिखाई गई है साथ ही लिखा गया है कि जहांपनाह तुस्सी ग्रेट हो, तोहफा कबूल करें। वहीं, नीचे राजस्थान पुलिस ने लोगों को साइबर सेफ्टी के लिए जागरूक करते हुए लिखा है कि ‘ वर्चुअल के झांसे में न आएं… ALL IS WELL करना है तो साइबर सेफ्टी अपनाएं’।

राजस्थान पुलिस ने इस मजेदार तस्वीर को पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि इंटरनेट की दुनिया लोगों को चॉकलेट की तरह लुभाती है। लेकिन इसकी मिठास आपके लिए खटास में ना बदलें। ऑनलाइन फ्रॉड से अगर आपको बचना है तो साइबर सेफ्टी का ध्यान रखें। अब राजस्थान पुलिस का ये ट्वीट काफी चर्चा बटोर रहा है। लोग भी राजस्थान पुलिस के इस ट्वीट को देखने के बाद मजेदार कमेंट कर रहे हैं।