भोपाल में UCC पर पीएम मोदी का दो टूक बयान! बोले- ‘एक घर में दो कानून कैसे चलेंगे?’, विपक्ष पर भी बरसे

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। एक घर में दो कानून से कैसे चलेंगे? क्या वो घर चल पाएगा। ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा। हमें याद रखना है कि भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है। पीएम मोदी ने कहा कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते है और देश को तोड़ने का काम करते है। पीएम मोदी के बयान से साफ है कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड लागू करने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ये बयान मध्य प्रदेश के भोपाल में मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया है।

 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, ये लोग हम पर आरोप लगाते है लेकिन सच ये है यही लोग मुसलमान-मुसलमान करते है। अगर सही मायनों में ये मुसलमानों के हितैषी होते, तो अधिकांश परिवार मेरे मुस्लिम भाई-बहन शिक्षा, रोजगार में पीछे नहीं रहते। मुसीबत की जिदंगी जीने को मजबूर नहीं होते। सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता (UCC) लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं।

 

पीएम मोदी ने कहा, मुझे लगता है कि जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं तीन तलाक की वकालत करते है ये वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियां के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। कुछ लोगों को लगता है कि तीन तलाक से सिर्फ बेटियों को नुकसान नहीं होता है उसका दायरा उससे भी बड़ा है बहुत ही अरमानों के साथ बेटी को शादी करके ससुराल भेजा हो और 8-10 साल बाद तीन तलाक कहकर निकाल दे। उस घर का क्या होगा, जिसके घर बेटी वापस आती है इसलिए तीन तलाक से बेटियों के साथ ही अन्याय नहीं होता, बल्कि इससे पूरा परिवार तबाह हो जाता है।

PM Modi in Bhopal

पीएम मोदी ने आगे कहा, दुनिया के अनेक मुस्लिम बहुल देश इसका इस्लाम से संबंध होता। दुनिया का कोई देश तीन तलाक खत्म नहीं करता। मुस्लिम बहुल देश जहां पूरी तरह इस्लाम राज है। वहां भी ट्रिपल तलाक बंद कर दिया है। अगर तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है तो पाकिस्तान, इंडोनेशिया में बंद क्यों नहीं होता। तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है कतर, सीरिया, बांग्लादेश में बंद क्योंं कर दिया। मैं समझता हूं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटकाकर कुछ लोग उन पर हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं। यही लोग तीन तलाक का भी समर्थन करते है।