कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर पीएम मोदी का वार, बोले- ‘कांग्रेस ने बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है’

Spread the love

कर्नाटक चुनाव प्रचार के बीच मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया की उपस्थिति में पार्टी में अपना घोषणा पत्र जारी किया। कर्नाटक की जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कई बड़े ऐलान किए। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का वादा किया। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि, अगर कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई। तो जाति और धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इसी बीच कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल के बैन करने पर प्रधानमंत्री मोदी का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने पहले प्रभु राम को ताले में बंद किया। अब बजरंगबली को ताले में बंद करने की तैयार कर रही है।

PM Modi

कर्नाटक के होसपेट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर जोरदार प्रहार किया है। पीएम मोदी ने कहा, आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि पर आया हूं मेरे लिए हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है लेकिन दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी की पवित्र धरती को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय किया है।

Congress Manifesto

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार अटैक करते हुए कहा, कांग्रेस ने पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। ये देश का दुर्भाग्य है कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्रीराम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबाली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।

 

इससे पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन लगाने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने हमला बोला। उन्होंने कहा, ”सिद्धारमैया सरकार ने पीएफआई के मामले वापस लिए इसलिए वे कह रहे हैं कि मुसलमानों को खुश करने के लिए वे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देंगे।”