नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में आज तड़के आग धधक उठी। चांदी चौक में आग लगने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी। उधर आग के चलते करोड़ों रूपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला हैं लेकिन शुरूआती जांच से लगता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी। आग से अभी किसी की मौत की सूचना नहीं मिली हैं कि लेकिन ताजा तस्वीरें और वीडियो जो सामने आये हैं उससे यह लगता हैं कि दुकानों पर रखा सामान जलकर खाक हो गया हैं। आग काफी ज्यादा फैली हुई नजर आयी इस लिए काग पर काबू पाने के लिए मौके पर 12 दमकल की गाड़ियों को पहुंचना पड़ा। फिलहाल आग को काबू करने की कोशिश की जा रही हैं । पुलिस आग लगने के कारणों को पता लगा रही हैं। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब चार बजकर 43 मिनट पर लाजपत राय बाजार में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है और प्रशीतन प्रक्रिया जारी है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Anil Kumar
Editor