झारखंड के आईएएस छवि रंजन के ठिकानों पर ईडी की रेड, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को भी घेरा

Spread the love

रांची। झारखंड कैडर के आईएएस अफसर छवि रंजन के घर समेत तमाम ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह छापा मारा। जमीन घोटाला मामले में छवि रंजन के खिलाफ ये कार्रवाई हो रही है। सूत्रों के मुताबिक छवि रंजन के झारखंड में रांची और जमशेदपुर, बिहार में एक और पश्चिम बंगाल स्थित दो ठिकानों पर ईडी ने तड़के ही एक साथ छापा मारा। छवि रंजन रांची के डीसी रह चुके हैं। छवि रंजन के बारे में कहा जाता है कि वो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी हैं। छवि रंजन पर ईडी के छापे के बाद बीजेपी को हेमंत सोरेन पर एक बार फिर निशाना साधने का मौका मिल गया है। हेमंत सोरेन पर ये निशाना झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर साधा है।

ed raid on ias chhavi ranjan

आईएएस छवि रंजन के रांची स्थित घर पर ईडी के छापे के समय तैनात केंद्रीय बल के जवान।

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट में लिखा है कि खबर है कि हेमंत राज में रांची में हुए 10000 करोड़ के जमीन घोटाले में आईएएस छवि रंजन के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। मरांडी ने आरोप लगाया है कि छवि रंजन ने कोडरमा जिले का डीसी रहते वक्त कीमती सागान के पेड़ों को भी चोरी से कटवाया। बाबूलाल मरांडी के मुताबिक छवि रंजन पेड़ चोरी के मामले में हाईकोर्ट से जमानत पर हैं। उन्होंने आगे तंज कसते हुए लिखा कि हेमंत सोरेन को राजधानी रांची जैसी जगह पर महत्वपूर्ण पद के लिए ऐसे ही अफसर की जरूरत थी।

 

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर तंज की बौछार करते हुए ये भी लिखा कि प्रेम की कृपा बरसी और छवि को रांची में जमीन लूटपाट के लिए लाया गया। ये भी आरोप लगाया कि सेना की जमीन तक बेच दी गई। मरांडी ने ये आरोप भी जड़ा है कि हेमंत सोरेन ने जांच और कार्रवाई की रिपोर्ट दबाकर रखी और अनुरोध के बाद भी चुप्पी साधे रहे। मरांडी ने आगे लिखा कि हेमंत जी, अपराध करना और अपराधी को बचाना बराबर का जुर्म है। इस जांच की आंच भी आप तक पहुंची, तो आदिवासी होने की दुहाई मत दीजिएगा।