तेलंगाना के गृह मंत्री की विवादास्पद टिप्पणी, बोले- ‘महिलाओं को वेस्टर्न कपड़े नहीं पहनने चाहिए, इससे प्रॉब्लम होती है’, देखें वीडियो

Spread the love

तेलंगाना के मंत्री महमूद अली ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को यूरोपीय लोगों की तरह वस्त्र नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि इससे समस्या हो सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी नीति पूरी तरह सेक्युलर है और महिलाएं जो चाहें, वे पहन सकती हैं, लेकिन छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म को मानने वाली मुस्लिम महिलाएं धार्मिक वस्त्र पहनें, जबकि हिन्दू धर्म को मानने वाली महिलाएं अपने सिर को पल्लू से ढके। मंत्री अली ने यह बताया कि संवेदनशील वस्त्र पहनने से जनता को सुकून मिलता है।

गौरतलब है कि हाल ही में हैदराबाद के केवी रंगा रेड्डी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन में एक घटना के कारण भारत में कॉलेजों के ड्रेस कोड कानून पर एक गर्मागर्म विवाद प्रारंभ हुआ है। मुस्लिम छात्राएं इसका आरोप लगा रही हैं कि कॉलेज कर्मचारियों ने परीक्षाओं में उन्हें बुर्का नहीं पहनने की मांग की थी, जिससे धार्मिक अभिभावकों के धार्मिक अधिकारों और संस्थागत नियमों के बीच बहस का मुद्दा बन गया।

छात्राएं शुक्रवार को परीक्षा केंद्र पर पहुंची और इसके बाद आरोप लगाया कि कॉलेज के कर्मचारी ने उन्हें परीक्षा के दौरान बुर्का नहीं पहनने के लिए निर्देश दिए थे। मुस्लिम छात्राएं कह रही हैं कि उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले इंतजार करने को कहा गया था। इस घटना से परेशान होकर कुछ छात्राएं अपने माता-पिता के पास गईं, जो उनकी शिकायत को राज्य के गृह मंत्री, मोहम्मद महमूद अली के पास लेकर गए थे जिसके बाद उन्होंने ये विवादित बयान दिया।