पिथौरागढ़ में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, देवी दर्शन के लिए जा रहे 9 लोगों की मौत

Spread the love

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक बोलेरो गाड़ी गुरुवार सुबह करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 9 लोगों की मौत की खबर है। गाड़ी में 3 अन्य लोग भी सवार थे, जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन खाई के बेहद गहरी और दुर्गम होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है और घायलों को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने का निर्देश दिया है।

पिथौरागढ़ के आपदा राहत विभाग के मुताबिक, बोलेरो गाड़ी में सवार सभी लोग बागेश्वर जिल के शामा क्षेत्र के भनार गांव के निवासी थे। होकारा गांव के मशहूर होकरा भगवती मंदिर या हुंकारा देवी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे ड्राइवर ने मुनस्यारी तहसील के सामा होकरा एरिया में अचानक एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोग हादसे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पिथौरागढ़ से NDRF और SDRF के अलावा राजस्व पुलिस के जवान भी मौके पर भेजे गए हैं। गाड़ी तक पहुंचे जवानों ने 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है। अन्य 3 घायलों की हालत कैसी है? इसकी पुष्ट जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है।