नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक दोनों नेताओं की यह मुलाकात अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण और उससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर होगी। साथ ही सीएम योगी इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करेंगे। अगले साल जनवरी में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर चर्चा के लिए बीते 24 अगस्त को जिला प्रशासन ने एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। अयोध्या के मंडलायुक्त कार्यालय में हुई इस बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए थे।