अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद एकाएक बंद हुए 800 नंबर, यूपी STF सर्विलांस पर रखकर कर रही थी जांच

Spread the love

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याके बाद सर्विलांस पर रखे गए 800 मोबाइल नंबर एकाएक बंद हो गए हैं। इन नंबरों को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने सर्विलांस पर रखा हुआ था। नंबरों की सहायता से यूपी पुलिस कई सुराग भी निकाल रही थी लेकिन अब अचानक ये नंबर बंद हो गए हैं। इन 800 मोबाइल नंबरों के बंद होने के बाद यूपी पुलिस की जांच में फर्क पड़ने की संभावना है।

सर्विलांस पर रखें नंबरों से सुराग ढूंढ रही थी यूपी पुलिस

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दो गनर्स की सुलेमसराय के जीटी रोड पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सरेआम हुए इस हत्याकांड के बाद से ही यूपी पुलिस मामले की जांच कर रही थी। उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी अतीक अहमद को माना जा रहा था। ऐसे में जांच के लिए एसटीएफ की टीम ने अतीक अहमद और गैंग के मददगारों के 800 नंबरों को सर्विलांस पर रखा था। हालांकि बीते दिनों माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सर्विलांस में रखे गए ये नंबर एकाएक बंद हो गए हैं।

यूपी एसटीएफ कर रही है नंबर बंद होने की जांच

अब इन नंबरों के बंद होने के बाद यूपी एसटीएफ जांच में जुट गई है कि आखिर क्यों सर्विलांस पर रखे गए ये 800 फोन नंबर बंद हो गए। क्या इन लोगों का अतीक के गैंग से मोह भंग हो गया है?, क्या ये लोग अतीक अहमद और अशरफ की हत्या से डर गए हैं? जैसे कई एंगलों से यूपी एसटीएफ इन नंबरों के बंद होने की जांच कर रही है।

mobile

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों 15 अप्रैल को जब माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया था। तो उस दौरान 3 युवकों द्वारा दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। हादसे थे पहले अतीक अहमद और अशरफ मीडिया के कैमरों के आगे ही खड़े थे और सवालों का जवाब दे रहे थे। तभी अचानक मीडिया में डमी कैमरा, एनसीआर न्यूज की माइक आईडी लेकर शामिल होकर आए हमलावरों ने बंदूक से दोनों (अतीक अहमद और अशरफ) पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। दोनों को काफी नजदीक से गोली मारी गई थी ऐसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अच्छी बात ये रही कि पुलिस वालों ने मौके पर ही तीनों हमलावरों को पकड़ लिया।