11 अप्रैल देश– दुनिया की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे जिसमें दोनों नेता मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने के साथ ही दक्षिण एशिया हिंद प्रशांत क्षेत्र के हालिया घटनाक्रम और पारस्परिक हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

देहरादून। कांग्रेस ने उत्तराखंड में पूर्व विधायक करण माहरा को उत्तराखंड कांग्रेस का अध्यक्ष व यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है, इसके साथ ही भूवनचंद्र कापड़ी को विधायक दल का उप नेता चुना गया है।

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता जल्द ही लागू की जाएगी जिसके दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मुख्यमंत्री दफ्तर खोला जाएगा जिससे लोगों की मुश्किलों को चंडीगढ़ के बजाय अब उन दफ्तरों में ही हल किया जाएगा।

झारखंड के लोहरदगा में रविवार को रामनवमी शोभा यात्रा और मेले में पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी जिसमें पहले एक समुदाय के लोगों ने 1 दर्जन से अधिक वाहन जलाए इसके साथ ही कई दुकानों में भी आग लगा दी जब विरोध बड़ा तो दूसरे संप्रदाय के लोगों ने भी कुछ घरों में आग लगा दी इस पथराव में कई लोग घायल हो गए।

त्रिकूट पर्वत पर स्थित रोप वे के टूट जाने से देवघर निवासी एक महिला की मौत हो गई, जबकि लगभग एक दर्जन पर्यटक घायल हो गए इस दुर्घटना के बाद रुपए के 18 केबिन में 32 यात्री हवा में झूलते रहे जिन्हें राहत और बचाव की टीम ने बमुश्किल रेस्क्यू किया।

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने रविवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सहित दो आतंकी को मार गिराया, यह ए श्रेणी के आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे और श्रीनगर के अति संवेदनशील इलाकों में छिपे थे। आतंकियों के पास से सेना को फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।

कोलकाता बीरभूम हिंसा के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुंबई से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

जम्मू। 30 जून से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु सोमवार से अग्रिम पंजीकरण करा सकेंगे।पंजीकरण की सुविधा देशभर में पंजाब नेशनल बैंक जम्मू कश्मीर बैंक, यस बैंक की 466 शाखाओं में उपलब्ध है।

मुंबई। फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए की कमाई की है। दंगल और बाहुबली 2 के बाद यह फिल्म हजार करोड़ की कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।

बिहार में रोहतास जिले के अमियावर के पास मुख्य नहर पर बने 60 फीट लंबे लोहे के पुल चोरी के मामले में पुलिस ने रविवार को सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता वह राजद नेता समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।