पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत

Spread the love

राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहे है। यहां यमुनोत्री रोड पर ओजरी डाबरकोट डेंजर जॉन पर यात्रियों की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर की अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल का नाम 47 वर्षीय चमन तोमर देहरादून जौनसार के रहने वाले थे। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि बरसात में डाबर कोट के पास आए दिन पहाड़ी से पत्थर गिरने का भय बना रहता है इसीलिए वहां पुलिसकर्मी की डड्ढूटी लगाई जाती है। चमन तोमर को भी इसी स्थान पर लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि वाहनों को पास करवाते समय पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से सिपाही की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जवान को अपताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है वहीं पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है।