एक तरफ कन्या पूजन दूसरी तरफ नाली में मिली नवजात बच्ची, डीएम ने नाम रखा ‘दुर्गा’

Spread the love

बिहार। जहां एक ओर पूरे देश ने कन्या पूजन का पर्व मनाया, वहीं दूसरी तरफ भोजपुर जिले में कन्या पूजन से पहले सदर अस्पताल के शौचालय के नाली से एक नवजात बच्ची मिली, जिसे अस्पताल के बच्चा वार्ड में सुरक्षित रखा गया था। लगभग 16 घंटे बाद इस बच्ची की हालत का जायजा लेने खुद जिले के डीएम राजकुमार सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसी दौरान उन्होंने बच्ची का नामकरण करते हुए दुर्गा नाम रखा। उसके बाद उन्होंने मासूम को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। साथ ही उसके परिजन का पता लगाने की भी बात कही है।

भोजपुर डीएम राज कुमार ने बताया कि पहले से ही वे समाज कला निदेशक के रूप में पदस्थापित है, जिसमें जहां भी बच्चा या बच्ची लावारिस हालत में मिलते हैं। तो उसे रखने की सारी जवाबदेही समाज कला विभाग की होती है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि हम सभी लोगों से अपील करते है, अगर कोई भी बच्चा नहीं रखना चाहता है तो उसे कहीं फेंके नहीं वो बच्चे को हमलोगों को सौंप दें। हमारे पास व्यवस्था है बच्चों को रखने की।

वहीं डीएम ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान बच्ची मिली, जिसका आज हम लोगों ने उसका नामकरण किया है। हम लोगों ने मासूम बच्ची का नाम दुर्गा रखा है। फिलहाल बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंपा जा रहा है। उसके बाद बच्ची एडीसी के यहां फिर जायेगी। उसका प्रोपर ख्याल रखा जाएगा। अभी बच्ची की स्थिति ठीक है और स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।