फुलेरा दूज पर करें ये उपाय, दाम्पत्य जीवन में बढ़ेगा प्यार और सुख

Spread the love

अगले महीने मार्च में रंगों का त्योहार होली आने वाली है लेकिन होली से पहले फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार का राधा-कृष्ण भक्तों को खासा इंतजार रहता है। इस दिन कृष्ण मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस दिन श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा के साथ ही उनके साथ फूलों से होली खेली जाती है। फुलेरा दूज के त्योहार को शास्त्रों में काफी शुभ बताया गया है। इस दिन सगाई-शादी जैसे शुभ कामों को भी किए जाने का विधान है। फुलेरा दूज का पर्व दांपत्य जीवन में सुख और खुशहाली के लिए भी खास माना जाता है।

कहते हैं जो भी दंपत्ति इस दिन विधि-विधान और सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा करता है तो उनके जीवन में सुखी और प्रेम बढ़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो अगर आप फुलेरा दूज के मौके पर करते हैं तो आपका दांपत्य जीवन में सुखी और आपसी प्रेम बढ़ेगा।

फुलेरा दूज पर करें ये उपाय

– अगर आपके शादीशुदा जीवन समस्या बनी हुई है और प्यार लगभग खत्म हो चुका है तो आप इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को पीले फूल और इसी रंग के वस्त्र चढ़ाएं।
– फुलेरा दूज पर कृष्ण और राधा रानी को बेसन के लड्डू और माखन-मिश्री का भोग लगाने से भी दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है।
– वैवाहिक जीवन में जिस समस्याओं का सामना कर रहे जोड़े को इस दिन साथ बैठकर राधा-कृष्ण की पूजा करनी चाहिए।
– श्री कृष्ण और राधा जी के लिए व्रत और नियमानुसार पूजा करने से भी दंपत्ति के जीवन में प्रेम बढ़ता है।
– जिन लोगों की शादी नहीं हो पा रही है या फिर शादी में कोई अड़चन आ रही है तो ऐसे लोगों को फुलेरा दूज के दिन राधा रानी को श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए।