अमृतपाल सिंह ने फिर पंजाब सरकार को दी चेतावनी, कहा-आगे की रणनीति…

Spread the love

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और पंजाब सरकार के बीच तनातनी और बढ़ गई है। अमृतपाल सिंह ने फिर से पंजाब सरकार को धमकी दे डाली। एक कार्यक्रम में पहुंचे अमृतपाल सिंह ने सभी सिख संगठनों को एकजुट होने के लिए कहा। इसके साथ ही अमृतपाल ने कहा कि सरकारी सुरक्षा कभी नहीं लेंगे। दरअसल अमृतसर के अजनाला थाने पर हमले के आरोप अमृतपाल सिंह के साथ चलने वालों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए थे। वहीं अब अमृतपाल ने भी सरकार से धमकी देते हुए कहा कि आगे की रणनीति पंथ के साथ बैठक में तय करेंगे।

khalistan supporter amritpal singh 1

अमृतसर में मीडिया से बात करते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा कि, सरकारी सुरक्षा नहीं लेंगे, सुरक्षा का फैसला पंथ बैठकर फैसला करेगा कि क्या करना है, कोई बात नहीं सरकार ने हमारे भाइयों के हथियारों के लाइसेंस रद्द किए है अगली रणनीति का फैसला सिख बैठकर तय करेगा। बता दें कि पहली बार नहीं है जब अमृतपाल ने सरकार को खुली चुनौती दी हो। अजनाला हिंसा से पहले भी उसने पंजाब की मान सरकार को ऐसी तरह की चेतावनी दी थी।

 

अमृतपाल सिंह का साथी सुखमंदर गिरफ़्तार-

बता दें कि पंजाब पुलिस ने  अमृतपाल के साथी सुखमंदर को धर दबोचा है। सुखमंदर सिंह पर करणवीर सिंह पर हमला करने और लूटपाट करने का आरोप था।